भोपाल: भोपाल के 11 मिल इलाके में मंगलवार को एक सिटी बस में दिनदहाड़े गुंडागर्दी की घटना सामने आई, जिसमें दो युवकों ने फिल्मी अंदाज में बस में चढ़कर ड्राइवर को लात-घूंसों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान यात्रियों को भी धमकाया गया, जिससे उनमें भय और दहशत फैल गई। घबराए यात्री बस से उतरकर भागने लगे। पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो करीब डेढ़ मिनट लंबा है।
घटना मंगलवार दोपहर 1:45 बजे की है। सिटी बस नंबर एमपी 04 पीए 4424 सीहोर नाका से मंडीदीप जा रही थी, तभी दो प्राइवेट बस कर्मचारी बस में चढ़े और ड्राइवर विवेक उधावनी पर हमला कर दिया। युवकों ने विवेक को लात-घूंसों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। ड्राइवर को बचाने की कोशिश कर रहे यात्रियों को भी धमकाया गया, जिससे यात्रियों में भय का माहौल बन गया।
सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना:
घटना के दौरान प्राइवेट बस कर्मचारियों ने बस में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ने की कोशिश की, हालांकि रिकॉर्डिंग पहले ही सर्वर में सेव हो गई थी। वीडियो में दिख रहा है कि बस के कंडक्टर आनंद कुमार, जो पास में ही खड़ा था, ने ड्राइवर को बचाने की कोई कोशिश नहीं की।
घटना से बस में बैठे यात्री दहशत में आ गए और कई यात्री बस से उतरकर भागने लगे। BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) की यह मिडी बस TR-4 मार्ग पर चलती है, जिस पर हर रोज हजारों यात्री सफर करते हैं। इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस रूट पर प्राइवेट बस संचालक अक्सर सिटी बसों के ड्राइवर और कंडक्टर से विवाद करते हैं। प्राइवेट बस संचालक अपनी बसों में ज्यादा से ज्यादा सवारियां बैठाने के लिए सिटी बसों को धमकाते हैं। हर महीने इस तरह के मारपीट के मामले सामने आते हैं। मंगलवार की घटना इसी प्रवृत्ति का एक और उदाहरण है।
इस मामले में मिसरोद थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। यात्रियों और ड्राइवर की सुरक्षा को लेकर BCLL और पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।