भोपाल: भोपाल में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के एक वरिष्ठ अधिकारी को ठेकेदार ने हनीट्रैप में फंसा लिया। इस साजिश में दो महिलाओं को शामिल किया गया, जिनसे अधिकारी की मुलाकात करवाई गई और उन्हें होटल में बुलाकर संबंध बनाने के लिए उकसाया गया। इस दौरान कमरे में पहले से लगाए गए खुफिया कैमरों से वीडियो रिकॉर्ड किए गए।
आरोपी ने प्लानिंग के तहत अन्य महिला को रशियन बताकर अफसर से मिलवाया। महिला ने भी अफसर को जाल में फंसा लिया। इस बार भी आरोपी ने ही होटल में कमरे का इंतजाम किया।
ठेकेदार शशांक वर्मा, जो साकेत नगर का निवासी है और भेल व पीडब्ल्यूडी में स्क्रैप के ठेके लेता है, ने इस योजना को अंजाम दिया। उसने अधिकारी को पार्टियों में बुलाना शुरू किया, जहां उनकी मुलाकात इन महिलाओं से कराई गई।
और फिर नंबर एक्सचेंज कराए, बाद में, शशांक ने एक होटल में कमरे की व्यवस्था की, जहां अधिकारी और महिला के बीच संबंध बनवाए गए। इस दौरान, खुफिया कैमरों से उनके निजी पलों को रिकॉर्ड किया गया।
इसके बाद, 14 अगस्त को ठेकेदार ने अधिकारी को उन वीडियो और फोटो को दिखाकर 25 लाख रुपये की मांग की। अधिकारी के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी, इसलिए उन्होंने तुरंत देने से इनकार कर दिया। तब आरोपी ने किश्तों में रकम देने की बात कही। पहली किश्त में एक लाख रुपये नकद लिए गए और फिर 50 हजार रुपये और वसूले गए।
आखिरकार, 30 अगस्त को ठेकेदार ने पांच लाख रुपये की और मांग की। उसने अधिकारी को जबलपुर भी ले जाकर एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए। 10 दिनों में बाकी 22.50 लाख रुपये देने की शर्त पर अधिकारी को छोड़ दिया गया। इसके बाद, अधिकारी ने भोपाल लौटकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है और इस गिरोह में शामिल दोनों महिलाओं की तलाश जारी है। डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि इन महिलाओं में से कोई भी विदेशी है या नहीं।