25.1 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… पंजाब मेल समेत 24 ट्रेनों का बदला रुट

Must read

भोपाल मंडल द्वारा सूचित किया गया है कि पलवल स्टेशन पर प्री-नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 24 ट्रेनों के रूट में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। इस बदलाव के तहत कई प्रमुख ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है, जिसमें पंजाब मेल, मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, और अन्य शामिल हैं। ये परिवर्तन ट्रेनों के सुचारू संचालन और यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।

रूट परिवर्तित होने वाली गाड़ियाँ:

1. 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल: मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर गंतव्य को जाएगी।
2. 12138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पंजाब मेल: अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर गंतव्य को जाएगी।
3. 12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस: आगरा कैंट-मितावली-गाज़ियाबाद होकर गंतव्य को जाएगी।
4. 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस: गाज़ियाबाद- मितावली-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।
5. 12621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस: आगरा कैंट- मितावली-गाज़ियाबाद होकर गंतव्य को जाएगी।
6. 12625 थिरुवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस: आगरा कैंट- मितावली-गाज़ियाबाद होकर गंतव्य को जाएगी।
7. 12647 कोइम्बटूर जंक्शन-निजामुद्दीन कोंगु एक्सप्रेस: आगरा कैंट- मितावली-गाज़ियाबाद-नई दिल्ली होकर गंतव्य को जाएगी।
8. 12688 चंडीगढ़-मदुरै जंक्शन एक्सप्रेस: मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन- मितावली-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।
9. 12779 वास्को डी गामा-निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस: आगरा कैंट- मितावली-गाज़ियाबाद होकर गंतव्य को जाएगी।
10. 12780 निजामुद्दीन-वास्को डी गामा गोवा एक्सप्रेस: गाज़ियाबाद- मितावली-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।
11. 14309 लक्ष्मी बाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश उज्जैनी एक्सप्रेस: मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन- मितावली-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।
12. 14310 योग नगरी ऋषिकेश-लक्ष्मी बाई नगर उज्जैनी एक्सप्रेस: मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन- मितावली-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।
13. 14317 लक्ष्मी बाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस: मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन- मितावली-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।
14. 14318 योग नगरी ऋषिकेश-लक्ष्मी बाई नगर एक्सप्रेस: मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन- मितावली-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।
15. 16031 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस: मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर गंतव्य को जाएगी।
16. 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस: रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर गंतव्य को जाएगी।
17. 16317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा हिमसागर एक्सप्रेस: मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर गंतव्य को जाएगी।
18. 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस: रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर गंतव्य को जाएगी।
19. 16787 तिरुनेलवेली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस: मथुरा-अलवर-रेवारी-अस्थल बोहर होकर गंतव्य को जाएगी।
20. 16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस: रोहतक-अस्थल बोहर-रेवारी-अलवर-मथुरा होकर गंतव्य को जाएगी।
21. 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: आगरा कैंट- मितावली-खुर्जा जंक्शन-मेरठ सिटी होकर गंतव्य को जाएगी।
22. 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन- मितावली-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।
23. 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस: आगरा कैंट- मितावली-गाज़ियाबाद होकर गंतव्य को जाएगी।
24. 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस: गाज़ियाबाद- मितावली-आगरा कैंट होकर गंतव्य को जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!