दमोह: दमोह जिले में हुई भारी बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, और हटा की सुनार नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया है। इस दौरान नावघाट पर स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा,
जिसे बिहारी जी सेवा समिति ने हर साल की तरह इस वर्ष भी स्थापित किया था, नदी के बढ़ते जलस्तर में घिर गई। जैसे ही पानी प्रतिमा तक पहुंचा, समिति के सदस्यों ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश और मां सुनार मैया पर सब कुछ छोड़ दिया।
इसके बाद जलस्तर और बढ़ गया, और देखते ही देखते गणेश प्रतिमा का स्वाभाविक रूप से विसर्जन हो गया। इस अद्भुत नजारे को हजारों लोगों ने देखा और अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया।
इस घटना की चर्चा पूरे हटा में हो रही है, और समिति के सदस्य इसे भगवान की इच्छा मान रहे हैं। प्रतिमा का विसर्जन हर साल अनंत चतुर्दशी पर होता था, लेकिन इस बार भगवान की प्रतिमा का विसर्जन स्वतः ही हो गया, जिसे लोग चमत्कार मान रहे हैं।