भोपाल: मध्य प्रदेश के वन विभाग से मंगाई गई पंप एक्शन गन का अब बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस गन की मांग की है, जिसे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंपा जाएगा। हालिया राजनीतिक उथल-पुथल के चलते बांग्लादेश से घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बीएसएफ को कुल एक हजार पंप एक्शन गन प्रदान की जाएगी, जो घुसपैठियों को रोकने के साथ ही कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन को भी नष्ट करने में सक्षम हैं।
यह गन घरेलू सुरक्षा, सैन्य और कानून प्रवर्तन के कार्यों में इस्तेमाल होती हैं और इसकी विशेषता यह है कि यह एक मल्टीपर्पज हथियार है। इससे आंसू गैस भी छोड़ी जा सकती है और दंगा नियंत्रित करने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। गन से दागी गईं रबर बुलेट्स 100 मीटर की ऊंचाई पर उड़ने वाले ड्रोन को भी तबाह कर सकती हैं।
वन विभाग के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बताया कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है, हालांकि वन विभाग की सुरक्षा पर इसका असर न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।