18.8 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

इस सुंदर दिखने वाली महिला की शकल पर मत जाएये, कारनामे हैरान कर देंगे

Must read

ग्वालियर: क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन ठगी में शामिल ठगों को किराए पर बैंक अकाउंट उपलब्ध कराती थी। आरोपी महिला गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों से बैंक अकाउंट खुलवाकर उनकी पासबुक और ATM कार्ड अपने पास रख लेती थी, और इन खातों को ठगों के हवाले करती थी। बदले में उसे प्रत्येक खाते पर दो हजार रुपये मासिक किराया मिलता था।

पुलिस कार्रवाई और बरामदगी:
क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम को खुर्दबुर्द करने के लिए किया जा रहा है। जांच के दौरान पता चला कि रमटापुरा की रहने वाली शिवानी शुक्ला ने इन खातों को खुलवाया था। पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली, तो 15 से अधिक बैंक पासबुक और ATM कार्ड मिले, जो अलग-अलग नामों के थे।

ऑनलाइन गेम का झांसा देकर गरीबों से खुलवाती थी खाते:
महिला गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को ऑनलाइन गेम से पैसा कमाने का झांसा देकर उनके दस्तावेज लेकर खाते खुलवाती थी। इसके बाद वह ये खाते और सिम कार्ड ठगों को सौंप देती थी, जो इनका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी के लिए करते थे। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि महिला को यह काम करने के लिए दतिया का एक ठग निर्देशित करता था।

क्राइम ब्रांच पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा सके। आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है। इस गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि वह इस ऑनलाइन ठगी रैकेट का पर्दाफाश कर सकेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!