ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ गुना जिले में ड्रग्स के काले कारोबार को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर भी प्रश्न उठाए हैं और गुना जिले में ड्रग्स के कारोबार की जांच की मांग की है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना है।
वीडियो में दिग्विजय सिंह ने कहा कि देशभर में नशे की समस्या गंभीर हो गई है और यह छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक को प्रभावित कर रही है। उनका आरोप है कि गुना और राघोगढ़ में ड्रग्स के कैप्सूल का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है और इसमें पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है।
ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना ने दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में ड्रग तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में शिवपुरी और ग्वालियर में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई है और पुलिस NDPS एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई कर रही है।