भोपाल। उपचुनाव जैसे जैसे पास आ रहे है, हर पार्टी अलग अलग तरीको से जनता के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। इसी के चलते बीजेपी (BJP) ने एक नया तरीका ढूंढा है। बीजेपी (BJP) उपचुनाव में प्रचार के लिए हाईटेक शैली अपना रही है। जिसके लिए बीजेपी (BJP) ने कई वीडियो बनाये है जिसमे बीजेपी कार्यकाल में किये हुए काम दिखाए जायेंगे।
ये भी पढ़े : कांग्रेस ने लगाए आरोप, सीएम के कार्यक्रम की डोर संभालेगा निगम
बीजेपी (BJP) वीडियो रथ से देगी “शिवराज है तो विश्वास है” का संदेश
यह वीडियो रथ मध्यप्रदेश के सभी विधानसभा छेत्रों में आज मंगलवार को सड़को पर उतरे गए। इन रथों में केंद्र और शिवराज सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का पूरा ब्यौरा होगा। इन वीडियो रथ के द्वारा आम जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जायेगा।
साथ ही इन रथों से “शिवराज है तो विश्वास है” का भी संदेश दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा मेरी तो जनता ही मेरा भगवान है
बीजेपी (BJP) नगरीय विकाश मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा की
यह बात बीजेपी (BJP) के नगरीय विकाश मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताते हुए कहा, कि मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेता कन्या पूजन के पश्चात इन डिजिटल रथों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि भाजपा के 28 विधानसभा क्षेत्र में मंडल सम्मेलन चल रहे हैं। अब तक 111 मंडलों में सम्मेलन हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 14 और 15 अक्टूबर को मतदान केंद्र में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप