जबलपुर। शहर में 108 एंबुलेंस सेवाओं के दुरुपयोग का एक और मामला सामने आया है। बुधवार को सिहोरा सड़क हादसे में घायल हुए मजदूरों को जिला प्रशासन के निर्देशों के बावजूद सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया, बल्कि पर्ची बनवाने के बाद निजी अस्पताल में ले जाया गया।
घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और 108 एंबुलेंस सेवा के दो चालक और एक अन्य कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही एंबुलेंस सेवा के जोनल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
घटना से जुड़ी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद घायल व्यक्तियों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी पर्ची भी बन चुकी थी। इसके बावजूद एंबुलेंस चालक अपनी मर्जी से उन्हें निजी अस्पताल लेकर चले गए। इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जिनमें एंबुलेंस चालकों और निजी अस्पतालों के बीच साठगांठ की बात कही जा रही है।
जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही निजी अस्पताल और 108 एंबुलेंस चालकों के बीच किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि की जांच के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी।