Saturday, April 19, 2025

MP में 15 आईपीएस के तबादले, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

मध्यप्रदेश में हाल ही में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एडीजी इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त संगठन का प्रभारी पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इस पद पर किसी नए अधिकारी की नियुक्ति अभी नहीं की गई है।

डीजी लोकायुक्त योगेश चौधरी को सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लाकर एडीजी प्रबंध पीएचक्यू का पद सौंपा गया है। इस परिवर्तन में डीजीपी सुधीर सक्सेना की बेटी, 2020 बैच की आईपीएस सोनाक्षी सक्सेना को भोपाल में डीसीपी (इंटेलिजेंस और सुरक्षा) की जिम्मेदारी दी गई है।

इससे पहले, जयदीप प्रसाद एडीजी इंटेलिजेंस के पद से हटना चाह रहे थे, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया। इसके अलावा, कई सहायक पुलिस अधीक्षकों को नई फील्ड पोस्टिंग भी दी गई है, जिसमें 2022 और 2020 बैच के अधिकारियों को एसडीओपी, सीएसपी और डीएसपी स्तर के पदों पर नियुक्त किया गया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!