ग्वालियर: ग्वालियर के एक सरकारी स्कूल में टीचर और महिला टीचर के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे और चप्पलों से पीटा। बताया जा रहा है कि मिडिल स्कूल के शिक्षक शिशुपाल सिंह जादौन ने महिला टीचर विद्या रतूड़ी को धक्का दिया, जिससे वे गिरते-गिरते बचीं। विद्या रतूड़ी ने शिशुपाल पर वॉशरूम जाते समय वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है।
घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद महिला टीचर ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने कहा कि वीडियो के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना अडूपुरा स्थित मिडिल स्कूल की है, जहां प्राइमरी और मिडिल स्कूल एक ही परिसर में संचालित होते हैं। टीचर विद्या रतूड़ी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती हैं जबकि शिशुपाल सिंह मिडिल स्कूल में। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था।
सोमवार को एक बच्चे के पेरेंट्स स्कूल आए थे और टीचर्स की उपस्थिति देखने के लिए वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान शिशुपाल सिंह ने विद्या रतूड़ी को गैलरी में धक्का दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। दोनों ने एक-दूसरे पर चप्पलों और थप्पड़ों से हमला किया।
विद्या रतूड़ी का आरोप है कि स्कूल में उन्हें परेशान किया जाता है और पुरुष टीचर वॉशरूम के बाहर से वीडियो बनाते हैं। वहीं, शिशुपाल ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। मामले की जांच अब शिक्षा विभाग को सौंप दी गई है। दोनों पक्ष पहले भी संकुल केंद्र पर शिकायत कर चुके थे।