इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक एसीपी पर महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अपनी समस्या लेकर जब एसीपी से मदद मांगी, तो उसे सहायता की बजाय आपत्तिजनक संदेशों और व्यवहार का सामना करना पड़ा। महिला का आरोप है कि एसीपी ने उसे “बरनोल क्रीम लगाने” की पेशकश की और उसे निजी वॉट्सअप चैट्स में असंवेदनशील बातें भेजीं।
आपत्तिजनक चैटिंग आई सामने
महिला द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी गई शिकायत में वॉट्सअप चैटिंग के स्क्रीनशॉट्स भी शामिल हैं। इन चैट्स में एसीपी ने महिला से कहा, “मेरा दिल इतना हार्ड नहीं है, मैं लगा दूंगा बरनोल क्रीम, आखिर तुम मेरी स्वीटी हो।” इसके अलावा, एसीपी ने महिला को लॉन्ग ड्राइव, डिनर, और बारिश में भीगने जैसी बातें लिखीं और रोमांटिक इमोजी तथा वीडियो भेजे।
ड्यूटी के दौरान भी अनुचित व्यवहार
आरोप है कि जब नेपाल के प्रधानमंत्री इंदौर दौरे पर आए थे और एसीपी की ड्यूटी लगी हुई थी, उस समय भी एसीपी ने महिला से चैटिंग जारी रखी। इसके अलावा, एसीपी ने डीआईजी ऑफिस में अन्य अधिकारियों के साथ ली गई फोटो महिला के पति को भी भेज दी, जो पुलिस आचरण नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।
वकील का बयान और जांच के आदेश
महिला के वकील, हाई कोर्ट एडवोकेट कृष्ण कुमार कुन्हारे, ने इस घटना को बेहद अमर्यादित करार दिया और एसीपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गृह मंत्रालय, डीजीपी, और पुलिस कमिश्नर को भेजी गई शिकायत के बाद मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
अब देखना यह है कि जांच में क्या सामने आता है और एसीपी के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं। पुलिस विभाग इस मामले को गंभीरता से ले रहा है, और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।