भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसून का अंतिम चरण भीषण बारिश के साथ जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विशेषकर शिवपुरी, गुना और निवाड़ी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। दूसरी ओर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, और जबलपुर में बूंदाबांदी होने की संभावना है। भोपाल में सुबह से धूप निकली, लेकिन मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्थिति लंबे समय तक नहीं रहेगी, और बाद में हल्की बारिश हो सकती है।
विदिशा में बाढ़: ग्यारसपुर में नदी में बहे युवक
विदिशा जिले के ग्यारसपुर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक घटना घटी, जब तीन युवक नदी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो को ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से बचा लिया, लेकिन 21 वर्षीय लालू कुशवाहा अब भी लापता है। ये युवक पिकअप वाहन से दूध लेकर जा रहे थे, तभी रपटे पर तेज बहाव के कारण उनका वाहन फंस गया और ये हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
23 जिलों में बारिश से जनजीवन प्रभावित
शुक्रवार को राज्य के 23 जिलों में बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया और तेज बारिश शुरू हो गई। खजुराहो और टीकमगढ़ में लगभग 1 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि नर्मदापुरम में पौन इंच पानी गिरा। मंदसौर, टीकमगढ़, गुना, छिंदवाड़ा, मंडला, रीवा, सागर, और अन्य जिलों में भी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। मंदसौर की मंडी में रखी सोयाबीन की फसल भीगने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है।
मंडला में सबसे ज्यादा बारिश, जबलपुर संभाग अव्वल
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में दर्ज की गई है, जहां 60 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। इसके बाद सिवनी में 56.7 इंच और श्योपुर में 52 इंच बारिश दर्ज हुई है। भोपाल, सागर, निवाड़ी और अन्य जिलों में भी 50 इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है।
बारिश का कारण: मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव के अनुसार, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। राज्य के पश्चिमी हिस्से में इसका अधिक प्रभाव है, और यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा, जिससे आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी।
आगामी मौसम पूर्वानुमान
शनिवार को अनूपपुर, डिंडोरी और बालाघाट में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में हल्की बारिश और गरज-चमक का सिलसिला जारी रहेगा।