19.8 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

बस और हाइवा की टक्कर में 9 की मौत, 24 घायल, जेसीबी और गैस कटर से निकाले शव

Must read

मैहर, मध्यप्रदेश: शनिवार देर रात मैहर के नादन देहात थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार यात्री बस सड़क किनारे खड़े हाइवा से जा टकराई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह पिचक गई और कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी और गैस कटर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बस को काटकर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला।

हादसा शनिवार रात करीब 10:30 बजे हुआ:
आभा ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस (UP72 AT 4952) प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। 53 सीटर बस में 45 यात्री सवार थे। दुर्घटना मैहर के नेशनल हाईवे नंबर 30 पर स्थित चौरसिया ढाबे के पास हुई, जहां सड़क किनारे खड़े हाइवा (CG04 NB 6786) से बस की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण कई यात्री अंदर फंस गए।

प्रशासन और पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन:
सूचना मिलते ही नादन और मैहर पुलिस के साथ एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान जेसीबी और गैस कटर की मदद से बस को काटा गया और यात्रियों को बाहर निकाला गया। ऑपरेशन रात करीब 2 बजे पूरा हुआ। हादसे में घायल 9 लोगों को अमरपाटन, 7 को मैहर सिविल हॉस्पिटल और 8 को सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतकों और घायलों की सूची:
इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों में से चार की पहचान हो चुकी है:

  1. लल्लू यादव (60), प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश
  2. राजू उर्फ प्रांजल (18), जौनपुर, उत्तर प्रदेश
  3. अम्बिका प्रसाद (55), जौनपुर, उत्तर प्रदेश
  4. गणेश साहू (2), नागपुर, महाराष्ट्र
    पांच अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

घायलों की पहचान:

  1. अजय कुमार गुप्ता (21), रीवा
  2. प्रवीण रामकुमार श्रीवास, नागपुर
  3. प्रमोद रामकुमार श्रीवास, नागपुर
  4. अब्दुल रकीब, प्रतापगढ़
  5. सुफियान, प्रतापगढ़
  6. सरिता यादव (32), बदलापुर, महाराष्ट्र
    अन्य घायलों में कई लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी जारी है।

रेस्क्यू में आईं परेशानियां:
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में शुरूआत में एंबुलेंस की कमी के कारण समस्या आई। एक ही एंबुलेंस को कई चक्कर लगाने पड़े। बाद में अन्य एंबुलेंस और पुलिस वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

टक्कर की वजह:
प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस की तेज रफ्तार इस भीषण हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। हादसे की जांच अभी जारी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!