मध्य प्रदेश के इंदौर क्षेत्र के राऊ से भाजपा विधायक मधु वर्मा की जान एक गंभीर स्थिति में उनके सुरक्षाकर्मी (सिपाही) अरुण सिंह भदौरिया की तत्परता और कुशलता से बचाई गई। 24 सितंबर 2024 को, विधायक मधु वर्मा को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वे अचेत हो गए। उनकी स्थिति बिगड़ते देख, वहां मौजूद सिपाही अरुण सिंह भदौरिया ने बिना देरी किए तुरंत CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देकर उनकी जान बचाई।
इसके बाद, सिपाही ने विधायक को कार में डालकर रॉन्ग साइड से मात्र 7 मिनट में अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें सही समय पर उपचार मिल सका। उनकी यह त्वरित प्रतिक्रिया विधायक की जान बचाने में निर्णायक साबित हुई।
इस घटना के बाद, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अरुण सिंह भदौरिया की सराहना करते हुए उन्हें 50 हजार रुपये नकद इनाम और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा की। सिपाही की इस साहसिक और त्वरित कार्रवाई की वजह से उनकी पूरे राज्य में सराहना हो रही है। अरुण सिंह ने बताया कि उन्हें CPR की ट्रेनिंग उनके विभाग से मिली थी, जो इस स्थिति में काम आई।
सिपाही अरुण सिंह भदौरिया पहले भी कई बड़े नेताओं की सुरक्षा में तैनात रहे हैं और उनकी सेवाएं लंबे समय से विभाग में रही हैं।