भोपाल: मध्यप्रदेश में इस वक्त बारिश का कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिसके चलते अगले पांच दिनों तक प्रदेश के किसी भी जिले में तेज बारिश का अनुमान नहीं है। मंगलवार को पूरे प्रदेश में धूप खिली रही, जबकि खजुराहो में सबसे अधिक तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल और ग्वालियर समेत 35 जिलों में बुधवार को भी तेज धूप निकलने का अनुमान है।
मंगलवार को प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश नहीं हुई। प्रदेश के प्रमुख शहरों में तापमान सामान्य से कुछ ऊपर रहा। भोपाल में 34.2 डिग्री, इंदौर में 32.5 डिग्री, उज्जैन में 34.5 डिग्री, ग्वालियर में 35.8 डिग्री, जबलपुर में 34.2 डिग्री, और टीकमगढ़-नर्मदापुरम में भी तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया।
मानसून की विदाई की तैयारी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 5 अक्टूबर के बाद मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। सबसे पहले विदाई ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से होने की संभावना है। मानसून 21 जून को मध्यप्रदेश में प्रवेश किया था और एक हफ्ते के भीतर पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया था। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में यह सबसे देर से पहुंचा था, लेकिन विदाई सबसे पहले यहीं से शुरू होगी।
अब तक 44.1 इंच बारिश, सामान्य से 18% अधिक
इस वर्ष प्रदेश में अब तक औसतन 44.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य मानसून के कोटे (37.3 इंच) से 18% अधिक है। कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होने के बावजूद अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है।
जबलपुर संभाग सबसे आगे
इस साल जबलपुर संभाग ने मानसूनी बारिश में बाजी मारी है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा 60.6 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि सिवनी में 56.8 इंच बारिश हुई है। इसके अलावा श्योपुर, निवाड़ी, और राजगढ़ में भी 52 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। भोपाल, सागर, अलीराजपुर, डिंडोरी और छिंदवाड़ा जिले भी सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में शामिल हैं।
अगले 5 दिन बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के किसी भी जिले में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। तेज धूप और हल्की हवाओं के साथ तापमान में मामूली वृद्धि होने की संभावना है। मानसून की विदाई के बाद प्रदेश में शुष्क मौसम का दौर शुरू हो जाएगा।