19.8 C
Bhopal
Tuesday, November 12, 2024

युवक-युवती पर बदमाश ने की फायरिंग, पुलिस ने कहा- प्रेम- प्रसंग का मामला

Must read

रीवा: शहर के बिछिया इलाके में मंगलवार को एक युवक और युवती पर दिनदहाड़े गोली चलाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बदमाशों ने युवक-युवती को निशाना बनाते हुए तीन गोलियां दागीं। हालांकि, दोनों की जान बच गई क्योंकि गोली युवक के कंधे और युवती की कलाई को छूकर निकल गई। यह जानलेवा हमला बिछिया के चिरहुला मंदिर मार्ग पर पुलिस पेट्रोल पंप से 200 मीटर दूर हुआ, जब दोनों मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

रैकी कर किया हमला

पुलिस के अनुसार, इस हमले का मकसद युवक की हत्या करना था। हजारी चौक निवासी गोपाल गुप्ता अपने दोस्त के साथ चिरहुला मंदिर दर्शन के बाद बाइक से लौट रहा था, तभी हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले रैकी की थी और मौके का फायदा उठाकर हमला किया।

गोपाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वे मंदिर से लगभग 400 मीटर ही आगे बढ़े थे कि अचानक दो बाइक पर सवार चार बदमाश तेजी से उनके पास आए और बिना किसी चेतावनी के फायरिंग करने लगे। गोपाल ने बताया कि उन पर हमला करने वाले बदमाशों में तमस बंसल शामिल था, जो पहले से ही एक आदतन अपराधी है।

तमस बंसल: आदतन अपराधी

तमस बंसल, जो गुढ़ चौराहे का निवासी है, एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ शहर के कई थानों में मारपीट, लूटपाट, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वह शराब और नशीली सामग्रियों की तस्करी में भी शामिल रहा है। तमस पहले भी कई बार जेल जा चुका है, और इस बार पुरानी रंजिश के चलते उसने गोपाल पर हमला किया।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी और बिछिया थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने युवक और युवती की तुरंत पट्टी कराई और उन्हें मेडिकल सहायता दी। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की बात कही है।

पुरानी रंजिश में हुआ हमला

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हमले का कारण पुरानी रंजिश है। गोपाल का हमलावर तमस बंसल से एक महीने पहले किसी लड़की को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार, इसी रंजिश के चलते तमस ने गोपाल पर यह जानलेवा हमला किया, जब वह अपनी महिला मित्र के साथ था।

अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द

पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की गहन जांच की जा रही है।

रीवा में दिनदहाड़े हुए इस हमले से लोगों में दहशत है, लेकिन पुलिस की सक्रियता से जल्द ही अपराधियों को सलाखों के पीछे डाले जाने की उम्मीद है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!