22.2 C
Bhopal
Friday, October 18, 2024

बोम्बरडियर चैलेंजर-3500 प्लेन से उड़ान भरेंगे सीएम यादव, 245 करोड़ की होगी कुल लागत

Must read

मध्य प्रदेश सरकार ने अपने उच्चस्तरीय सरकारी कार्यों और वीआईपी यात्राओं के लिए एक नया जेट विमान बुक किया है, जिसका माडल बोम्बरडियर चैलेंजर-3500 है। इस विमान की कुल लागत 245 करोड़ रुपये होगी, और इसे अगले 20 महीनों में तैयार कर सरकार को सौंपा जाएगा। विमान की बुकिंग नवरात्रि के शुभ मुहूर्त पर की गई, जिसे सरकार ने बेहद खास अवसर माना।

जेट की विशेषताएं और लागत

कनाडा की विमान निर्माता कंपनी बोम्बरडियर द्वारा निर्मित यह विमान अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा और राज्य के अधिकारियों एवं वीआईपी यात्राओं के लिए उपयोग किया जाएगा। चैलेंजर-3500 एक प्रीमियम बिजनेस जेट है, जो अपनी उन्नत सुविधाओं और सुरक्षा के लिए मशहूर है। इस जेट की कीमत 245 करोड़ रुपये है, जिसमें से सरकार ने बुकिंग के समय 25 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। इसके बदले में कंपनी ने राज्य सरकार को समान राशि की बैंक गारंटी दी है।

विमान का उपयोग

यह नया जेट विमान राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्रियों, और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए विभिन्न कार्यों के दौरान उपयोग में लाया जाएगा। जेट की खासियत इसकी उच्च गति और लंबी दूरी तक उड़ान भरने की क्षमता है, जिससे राज्य के वीआईपी अधिकारी और नेताओं को तेज़ और सुविधाजनक यात्रा मिल सकेगी।

सरकार की पहल

इस स्टेट जेट को नवरात्रि के शुभ अवसर पर बुक किया गया है, जिसे राज्य सरकार ने एक शुभ शुरुआत माना है। यह जेट विमान न केवल राज्य के उच्चाधिकारियों की यात्राओं को सुगम बनाएगा, बल्कि राज्य की प्रतिष्ठा में भी वृद्धि करेगा। 20 महीनों के अंदर विमान तैयार होकर सरकार को सौंप दिया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!