23.1 C
Bhopal
Sunday, March 23, 2025

एक्ट्रेस मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर ने महाकाल के किए दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल

Must read

उज्जैन: फिल्म ’12वीं फेल’ में अपनी अदाकारी से चर्चित एक्ट्रेस मेधा शंकर और क्रिकेटर यश ठाकुर ने रविवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। दोनों भस्म आरती में शामिल हुए और भगवान शिव के विशेष पूजा-अर्चना की।

मेधा शंकर ने महाकाल के दर्शन के बाद कहा, “यहां आना और दर्शन करना एक अद्भुत अनुभव है। मंदिर की भव्यता और वातावरण में आस्था और शांति का अनुभव होता है। भस्म आरती में शामिल होना जीवनभर याद रखने वाला अनुभव रहा।”

क्रिकेटर यश ठाकुर भी इस दौरान उनके साथ थे। दोनों ने महाकाल मंदिर में विधिवत पूजा की और मंदिर परिसर में अन्य श्रद्धालुओं के साथ आरती में भाग लिया। महाकालेश्वर मंदिर, जो कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक महत्व रखता है और हर दिन हजारों लोग यहां आकर भगवान शिव की भक्ति में लीन होते हैं।

मेधा शंकर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं यश ठाकुर भी क्रिकेट के क्षेत्र में अपना नाम बना रहे हैं। महाकाल के दर्शन के बाद दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर भी इस यात्रा के अनुभव को साझा किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!