भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी उपचुनावों के लिए भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियों को गति दे दी है। विजयपुर विधानसभा सीट के लिए रामनिवास रावत को पार्टी का आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया है। रामनिवास रावत जो हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे, अब चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए पूर्ण रूप से तैयारी कर रहे है। बीजेपी प्रदेश दफ्तर में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में नेताओं ने प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की। इस बैठक में रामनिवास रावत के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई।
बुधनी के लिए बन रहा पैनल…
वहीं, बुधनी विधानसभा सीट जो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी, उसके लिए प्रत्याशी चयन का पैनल तैयार किया जा रहा है। इस पैनल में रमाकांत भार्गव, रंजीत सिंह चौहान और शिवराज के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान जैसे दावेदार शामिल हैं। भाजपा ने इस सीट पर भी अपनी स्थिति मजबूत करने की लगातार कई बड़ी योजनाएं बनाई है।
बीजेपी ने दोनों उपचुनावों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। बुधनी के लिए करण सिंह वर्मा को प्रभारी और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है। वहीं, विजयपुर के लिए कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना को प्रभारी और पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे को सह प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है। इन नेताओं ने पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बैठकें की हैं।