बेटे ने मां को कमरे में किया बंद, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में एक व्यक्ति अपनी 80 वर्षीय मां को कमरे में बंद कर लापता हो गया। जब कमरे से दुर्गंध आने लगी, तो पड़ोसियों ने शनिवार, 19 अक्टूबर को पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़ने पर अंदर से बुजुर्ग महिला की लाश बरामद हुई। यह घटना निशातपुरा थाना क्षेत्र की गोया कॉलोनी की है। पुलिस का कहना है कि शव 2-3 दिन पुराना है और पोस्टमॉर्टम रविवार को किया जाएगा।

बुजुर्ग महिला की पहचान ललिता दुबे (80) के रूप में हुई, जो रिटायर्ड पुलिसकर्मी स्व. श्याम नारायण दुबे की पत्नी थीं। उनके पति हनुमानगंज और मंगलवारा थानों में हेड कांस्टेबल रह चुके थे और कोरोना के दौरान उनका निधन हो गया था। उनके तीन बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा अनिल दुबे इंदौर में सब-इंस्पेक्टर है, दूसरा बेटा एक साल पहले गुजर चुका है, और तीसरा बेटा अरुण दुबे, जो मां के साथ घर में रहता था, फिलहाल लापता है। पुलिस का कहना है कि अरुण मानसिक रूप से अस्वस्थ है और मां को कमरे में बंद करके अपने परिवार के साथ चला गया था।

इंदौर से पहुंचे ललिता के बड़े बेटे अनिल दुबे ने बताया कि उनकी मां लंबे समय से बीमार थीं और उन्हें याददाश्त की समस्या थी। वे पिछले एक साल से छोटे भाई अरुण के साथ रह रही थीं, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अनिल ने कहा कि शव डीकंपोज होने की बात गलत है।

पड़ोसियों के अनुसार, दो दिन से घर का ताला बंद था और जब बदबू आने लगी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। निशातपुरा थाना प्रभारी रुपेश दुबे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर गेट खोला गया, जहां बुजुर्ग महिला का शव मिला। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!