30.5 C
Bhopal
Monday, October 21, 2024

लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम और जेल में उस पर होने वाले खर्च का खुलासा, हुए ये चौंकाने वाले खुलासे

Must read

नई दिल्ली। भले ही लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है, लेकिन वह अपने गैंग के साथ लगातार संपर्क में रहता है। ऐसा माना जाता है कि दुनियाभर में जहां भी भारतीय युवा हैं, वहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क फैला हुआ है।

हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली थी। इस बीच, लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने उसके बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

गैंगस्टर के परिवार का हर साल उस पर 35 से 40 लाख रुपये खर्च होता है। 50 वर्षीय रमेश बिश्नोई ने अपने भाई के बारे में कई अहम जानकारियां साझा की हैं।

पिता थे हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल
रमेश बिश्नोई ने बताया कि जब लॉरेंस पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था, तब किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह आगे चलकर गैंगस्टर बनेगा। लॉरेंस को हमेशा महंगे कपड़े और जूते पहनने का शौक था। आज जब वह जेल में बंद है, तब भी उसका परिवार उसकी देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। द डेली गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, रमेश ने बताया कि परिवार हर साल जेल में लॉरेंस पर करीब 40 लाख रुपये खर्च करता है।

लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम क्या है
पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम बलकरन बरार है। स्कूल के दिनों से ही वह अपना नाम बदलना चाहता था। उसने अपनी चाची के कहने पर अपना नाम लॉरेंस रखा, क्योंकि चाची को यह नाम उस पर सूट करता लगा।

तीन हाई प्रोफाइल मर्डर केस से जुड़ा नाम
लॉरेंस बिश्नोई का नाम तीन बड़े हाई प्रोफाइल मर्डर केस से जुड़ा है। 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसके अलावा, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या में भी उसका नाम सामने आया था। हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली है।

साल 2018 में काले हिरण के शिकार मामले में बिश्नोई ने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। गैंग ने कहा था कि अगर सलमान ने माफी नहीं मांगी, तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!