बंगाल। की खाड़ी में विकसित हुआ कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार तक चक्रवाती तूफान “दाना” में बदलकर ओडिशा के तट से टकरा सकता है, जिससे राज्य में भारी तबाही की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने संभावित प्रभावित जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। तूफान के कारण ओडिशा के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मध्य बंगाल की खाड़ी में विकसित यह कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तरी तट की ओर बढ़ रहा है। 22 अक्तूबर को यह चक्रवाती तूफान “दाना” का रूप लेगा और 23 अक्तूबर को इसके ओडिशा के उत्तरी तट से टकराने की आशंका है। तूफान के प्रभाव से 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
ओडिशा के गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में इस तूफान के कारण भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सरकार ने एहतियात के तौर पर 23 से 25 अक्तूबर तक इन जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है।