22.8 C
Bhopal
Monday, November 11, 2024

जबलपुर की आर्डनेंस फैक्टरी में बड़ा विस्फोट, 13 घायल, दो की मौत

Must read

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित आयुध निर्माणी खमरिया के एफ6 अनुभाग में मंगलवार सुबह पिच्योरा बम को बॉयल्ड आउट करते समय विस्फोट हो गया। उस समय भवन में लगभग 12-13 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से सभी घायल हुए हैं। घायलों को महाकौशल हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

चिकित्सकों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों, श्यामलाल और रणधीर, की स्थिति चिंताजनक है, जबकि अन्य घायलों का भी इलाज किया जा रहा है। मलबे में और कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, और राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

यह विस्फोट सुबह 10:45 बजे ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के एफ6 सेक्शन की बिल्डिंग नंबर 201 में हुआ, जहां थाउजेंड पाउडर बम का उत्पादन होता है, जो भारतीय वायुसेना द्वारा उपयोग किए जाते हैं। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें महाकौशल हॉस्पिटल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई। धमाके से पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई।

जबलपुर की इस ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान हथियार और गोला-बारूद का उत्पादन शुरू हुआ था। आजादी के बाद इसे भारत सरकार के अधीन कर दिया गया, और यह भारतीय सेना के लिए हथियार उत्पादन का मुख्य केंद्र बना हुआ है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!