30.3 C
Bhopal
Monday, October 28, 2024

दिवाली से पहले सोना चांदी के भाव में आया तगड़ा उछाल

Must read

रतलाम। त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने सराफा बाजार में हलचल मचा दी है। सोना और चांदी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। चांदी जहां एक लाख रुपये प्रति किलो के पार हो गई है, वहीं सोने की कीमत 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर चली गई है। इस अचानक आई कीमतों की उछाल से बाजार में अनिश्चितता का माहौल है।

कीमतों में आई इस तेज़ी ने सभी को हैरान कर दिया है। वैश्विक स्तर पर जारी अस्थिरता के कारण सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले चार दिनों से विशेष रूप से तेजी का रुख बना हुआ है, जिससे सराफा बाजार में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है।

जुलाई में सोने-चांदी के दाम गिरे थे
जुलाई 2024 में केंद्रीय बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दी गई थी, जिसके चलते इनके दामों में कमी आई थी। इसके बाद कुछ समय तक मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अब फिर से तेजी का दौर शुरू हो गया है।

कीमतें सातवें आसमान पर
निवेशकों के सोने-चांदी में बढ़ते रुझान के चलते इनके दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं, जिससे निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार इनकी खरीद से दूर होते जा रहे हैं। व्यापारी ऋषभ संघवी और प्रतीक जैन के अनुसार, मौजूदा तेजी का कारण किसी को समझ नहीं आ रहा है।

केवल जरूरी खरीदी
त्योहारी सीजन में हर दिन कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे व्यापार पर बुरा असर पड़ा है। अब केवल अत्यधिक जरूरी सामान खरीदने के लिए ही ग्राहक दुकानों तक पहुंच रहे हैं।

बुधवार के भाव
बुधवार को चांदी 1,00,100 रुपये प्रति किलो और सोना 80,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। मंगलवार को ये कीमतें क्रमशः 98,600 और 80,300 रुपये थीं। यानी एक दिन में चांदी 1,500 रुपये और सोना 600 रुपये महंगा हो गया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!