नई दिल्ली। जेल में होने के बावजूद अपराध जगत में लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में बना हुआ है। बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर में हुई फायरिंग की घटनाओं से फिर से लॉरेंस का नाम सुर्खियों में आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का खात्मा करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।
NIA ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अनमोल पर 2022 के दो मामलों में आरोप पत्र दायर किया गया है। मुंबई में हालिया जांच में भी उसका नाम एक राजनीतिक दल से जुड़े मामले में सामने आया है। सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी में भी अनमोल वांछित है।
यह इनाम संगठित अपराधियों की गिरफ्तारी की एनआईए की मुहिम का हिस्सा है। अधिकारियों ने जनता से अनमोल के ठिकाने के बारे में जानकारी देने की अपील की है ताकि अपराध नेटवर्क का खुलासा हो सके। अनमोल कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल है और उसकी गिरफ्तारी से इस संगठित आपराधिक नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
जनवरी में एनआईए ने कई राज्यों में छापेमारी की थी, जिसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ के 32 स्थानों से हथियार, नकदी, दस्तावेज़ और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए थे। इन छापों का उद्देश्य आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क को समाप्त करना था जो भारत में बम विस्फोट, लक्षित हत्याएं, और जबरन वसूली जैसी गतिविधियों में शामिल है।
लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के निर्देश पर संचालित यह सिंडिकेट देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय है और इसमें ‘हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा’ जैसे आतंकवादी शामिल हैं। यह नेटवर्क कई अपराधों में शामिल रहा है, जिनमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला और सामाजिक नेताओं की हत्या, व्यापारियों से बड़ी जबरन वसूली शामिल हैं।