राजस्थान। राजस्थान के गंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार के भतीजे, पहलवान सुनील गौड़ की हत्या का आदेश कुछ दिन पहले ही कैलिफोर्निया में बैठे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने दिया था। तीन महीने पहले अनमोल ने सुनील को फोन कर धमकी भी दी थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, लॉरेंस के गिरोह ने सुनील से मोटी रकम की वसूली मांगी थी। बताया जा रहा है कि गंगानगर क्षेत्र में सुनील का दबदबा है, जो गिरोह को नागवार गुजर रहा था।
स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, काफी समय से सुनील से रंगदारी मांगी जा रही थी, लेकिन उसने इसे देने से मना कर दिया। अनमोल ने अबोहर, पंजाब निवासी नवीन उर्फ आरजू को हत्या के आदेश दिए थे, जिसने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के शूटरों को इस योजना में शामिल किया।
गिरफ्तार शूटर सुखराम, बादल, संदीप, साहिल और प्रमोद को सुनील की गतिविधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था। ये तीन बार सुनील की रेकी कर चुके थे और हत्या करने वाले ही थे, लेकिन उसी समय स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उन्हें धर दबोचा। उनके पास हथियार थे, जो अनमोल के निर्देश पर उन्हें उनके राज्यों में ही मुहैया कराए गए थे।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने काला जठेड़ी-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के इनामी हथियार तस्कर रिजवान अंसारी को अत्याधुनिक अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। बुलंदशहर के खुर्जा देहात में वांछित रिजवान को 25 हजार रुपये का इनाम था, और उसके पास से अत्याधुनिक पिस्तौल, देसी पिस्तौल, कारतूस और चोरी का स्कूटर बरामद हुआ। रिजवान के खिलाफ यूपी पुलिस ने कई मामले दर्ज किए थे, और उसे हथियार सप्लाई के आरोप में पकड़ लिया गया है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, रिजवान और उसके भाई शाहबाज ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए भी हथियार उपलब्ध कराए थे। रिजवान ने अपने भाइयों और भतीजे के साथ मिलकर देशभर के कुख्यात गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई किया।