बड़वानी। सेंधवा में शुक्रवार और शनिवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। मिर्च से भरा मिनी ट्रक गाय से टकराने के बाद असंतुलित होकर पलट गया, जिससे नीचे दबकर दो बाइक सवारों और दो राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक हटाकर शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान रिंगनिया मेहता, उसके बेटे जितेंद्र, बबलू पुनिया और श्यामलाल के रूप में हुई है।
इधर, बिस्टान-सेंधवा मार्ग पर झाड़ियों के कारण हादसे का खतरा
बिस्टान-सेंधवा मार्ग पर सड़क के किनारे उगी झाड़ियां वाहनों के मोड़ पर दृश्यता बाधित कर रही हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लगभग 80 किमी लंबा यह मार्ग बिस्टान से भगवानपुरा, धुलकोट और चाचरिया होते हुए सेंधवा पहुंचता है और इसमें कई मोड़ हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द ही झाड़ियों की कटाई की जानी चाहिए, खासकर रात में ये दृश्यता को प्रभावित करती हैं और दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
कोदला गांव में टेढ़े बिजली खंभे से हादसे का डर
टेमला: ग्राम कोदला में टेढ़ा बिजली का खंभा ग्रामीणों के लिए खतरा बना हुआ है, जिससे तार भी नीचे झूल रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो कोई अप्रिय घटना हो सकती है। भिकनगांव के सहायक यंत्री सोहेंद्र मरावी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे।