भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को मंदसौर, सिवनी और नीमच मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। मुख्य कार्यक्रम मंदसौर मेडिकल कॉलेज में आयोजित होगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री वहां से विभिन्न कॉलेजों में आयोजित आयुर्वेद दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, किसान सम्मान निधि की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में भेजी जाएगी।
मेडिकल कॉलेजों और नर्सिंग कॉलेजों की नई शुरुआत
प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 100-100 सीटों के साथ पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 से शुरू कर दिया गया है। इन कॉलेजों की स्थापना का निर्णय वर्ष 2018 में लिया गया था, और इसके निर्माण में केंद्र का 60% और राज्य सरकार का 40% योगदान रहा है। प्रदेश में अब कुल 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं, जो 2008 में केवल पांच थे।
दीपावली के अगले दिन शासकीय अवकाश
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि दीपावली के अगले दिन भी शासकीय अवकाश रहेगा, जिससे सरकारी कर्मी जिन्हें त्यौहार के बाद दूरस्थ स्थानों से लौटने में परेशानी होती है, आराम से घर लौट सकेंगे। विशेष रूप से बैंक कर्मियों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।
वोकल फॉर लोकल’ की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने की अपील की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश को अपनाने पर जोर दिया।