भोपाल। दीपावली को देखते हुए राज्य सरकार ने कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन 28 अक्टूबर को देने का फैसला लिया है। इसके लिए विभागों द्वारा कोषालय में वेतन के बिल लगाए जा चुके हैं। संविदा और आउटसोर्स वाले कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह अग्रिम वेतन दिया जाएगा।
उधर, चार लाख से अधिक पेंशनरों को अग्रिम पेंशन देने को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। पेंशनर्स एसोसिएशन भी दीपावली के पहले पेंशन की मांग कर रहा है। सोमवार को इस पर भी निर्णय होने की उम्मीद है।
प्रदेश में सात लाख से अधिक नियमित अधिकारी-कर्मचारी हैं। पहली तारीख को सभी को वेतन मिलता है। 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व को देखते हुए मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को ही वेतन देने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग ने सभी विभागों को इसके अनुसार समय रहते कोषालय में वेतन के बिल लगाने के निर्देश दिए हैं।
वही विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सभी स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम, विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थाओं से भी कहा है कि वे अपनी वित्तीय स्थिति को देखते हुए अग्रिम वेतन देने के संबंध में निर्णय लें। संविदा और आउटसोर्स वाले कर्मचारियों को भी अग्रिम वेतन देने की तैयारी है।
उधर, पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी का कहना है कि पेंशनरों के साथ लंबे समय से भेदभाव हो रहा है। महंगाई राहत देने में भी विलंब किया जाता है और एरियर देने पर भी कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है।