31.7 C
Bhopal
Tuesday, October 29, 2024

मध्य प्रदेश में लगे पोस्टर से मचा बड़ा बवाल, पढ़िए क्या है मामला

Must read

भोपाल। दिवाली से पहले मध्य प्रदेश में एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस पोस्टर में दिवाली का सामान हिन्दुओं से खरीदने की अपील की गई है। इसमें लिखा है ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार। दीपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें’। इस पोस्टर में नीचे बजरंग दल लिखा हुआ है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि यह पोस्टर हिन्दुओं से सामान खरीदने की अपील करते हुए बजरंग दल ने ही लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक ऐसे पोस्टर एमपी के कई शहरों में लगे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक मप्र के अलग-अलग शहरों के चौक चौराहों पर लगे इन पोस्टरों से सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस इन पोस्टर्स को लेकर बीजेपी और बजरंग दल पर जमकर हमला बोल रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में खाने पीने की दुकान चलाने वालों को दुकानों पर अपना नाम लिखने के लिए कहा गया था जिससे कावड़ियों को पता रहे कि वह किससे सामान खरीद रहे हैं। इस फैसले के बाद भी काफी विवाद हुआ था।

उधर वीएचपी ने भी कुछ ऐसी ही अपील की है। एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक विहिप के क्षेत्रीय प्रवक्ता जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा, दिवाली सनातनियों के लिए एक बड़ा त्योहार है, जो भगवान राम की अयोध्या वापसी के जश्न में मनाया जाता है। प्रत्येक हिंदू को दिवाली मनाने के लिए, हिंदू दुकानदान से सामान खरीदना चाहिए।

वहीं बीजेपी प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जहां हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसे में सामाजिक संगठनों की ऐसी अपील समझ में आती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर सनातन मूल्यों का विरोध करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया और स्वदेशी को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया। उधर कांग्रेस ने इस पोस्टर की आलोचना करते हुए मोहन यादव सरकार से ऐक्शन लेने की मांग की गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!