27.9 C
Bhopal
Wednesday, October 30, 2024

कांग्रेस पार्षद के खिलाफ महिलाओं ने दर्ज करवाया मामला

Must read

इंदौर। हीरा नगर थाने में कांग्रेस के वार्ड 22 के पार्षद राजू भदौरिया के खिलाफ महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता रेखा कुमावत का कहना है कि वे अपने घर के बाहर पड़ोसियों के साथ खड़ी थीं, तभी पार्षद राजू भदौरिया वहां आए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने आसपास बने मकानों को तुड़वाने की धमकी दी, जिस पर जब महिलाओं ने विरोध किया तो पार्षद मारपीट पर उतारू हो गए।

पहले से दर्ज कई मामले
हीरा नगर पुलिस ने इस मामले में भदौरिया के खिलाफ धारा 296 और 351(1) के तहत केस दर्ज किया है। यह पहली बार नहीं है जब भदौरिया के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले भी उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा चुका है, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

अवैध निर्माण हटवाने पहुंचे 
वहीं, राजू भदौरिया का कहना है कि यह विवाद आईडीए (इंदौर विकास प्राधिकरण) की स्कीम 139 के तहत बनने वाली सड़क एमआर-2 को लेकर है। उनके मुताबिक, वहां पर अवैध निर्माण किए जा रहे हैं और आईडीए ने इस अवैध कब्जे को रोकने के लिए बोर्ड भी लगाया था, जिसे कुछ लोगों ने तोड़ दिया। भदौरिया का कहना है कि इस मामले में उन पर राजनीतिक द्वेष के चलते झूठा केस दर्ज कराया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!