खाना बनाते समय कढ़ाही में गिरा मोबाइल, बैटरी में हुआ ब्लास्ट, युवक की मौत

भिंड।मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार में एक युवक की छोटी सी लापरवाही ने उसकी जान ले ली। युवक खाना बनाते समय अपनी शर्ट की जेब में मोबाइल रखे हुए था। झुकने पर उसका मोबाइल गर्म तेल की कढ़ाही में गिर गया, जिससे बैटरी फट गई और गर्म तेल उस पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।

युवक को तुरंत लहार के सिविल अस्पताल ले जाया गया और फिर ग्वालियर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में एक पुल पर जाम होने के कारण एंबुलेंस को लंबा रास्ता लेना पड़ा, जिससे देरी हुई, और युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतक का नाम चंद्र प्रकाश था, जो रामप्रकाश दोहरे का पुत्र था। घटना के वक्त वह अपने घर पर सब्जी बना रहा था। कढ़ाही में मोबाइल गिरने से हुए विस्फोट में गर्म तेल और आग की लपटों से उसका शरीर जल गया।

परिजनों का कहना है कि यदि समय पर चंद्र प्रकाश को ग्वालियर के अस्पताल पहुंचाया जा सकता तो उसकी जान बच सकती थी। चंद्र प्रकाश की एक पंक्चर की दुकान थी, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं – 14 साल की बेटी और 8 साल का बेटा। घटना के समय उसकी पत्नी पशुओं को चारा खिला रही थी और चंद्र प्रकाश खाना बना रहा था।

इस मामले में लहार थाना पुलिस ने अखलेश पुत्र धनपत लाल दोहरे की शिकायत पर धारा 194 BNS के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें बताया गया है कि युवक की मौत मोबाइल फटने से हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!