25.1 C
Bhopal
Monday, November 4, 2024

बाइक ट्रक से भिड़ी, एक की मौत, दो घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

Must read

ग्वालियर। भाईदूज पर बहन से तिलक कराने भिंड जा रहे तीन दोस्तों को मौत ने आ घेरा। तीनों दोस्त बाइक से जा रहे थे। उनकी बाइक रास्ते में खड़े ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में एक की मौत हो गई। दो युवकों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार रात की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, भिंड के दबोह निवासी 22 वर्षीय विशाल पुत्र भागीरथ शाक्य अपने साथी रवि कुशवाह और गौरव शाक्य के साथ किसी काम से ग्वालियर आए थे। यहां से बाइक पर सवार होकर रात को भिंड के लिए रवाना हुए थे, क्योंकि घर जाकर भाई-दूज पर बहन से तिलक कराना था। भिंड रोड बेहटा पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार बाइक सवार हाइवे पर पंचर खड़े ट्रक से टकरा गए।

हादसे में तीनों युवकों के सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी और तीनों को हास्पिटल पहुंचाया है, यहां इलाज के दौरान घायल गौरव शाक्य ने दम तोड़ दिया है, जबकि विशाल और रवि की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। रविवार सुबह मृतक गौरव के शव का पोस्टमार्टम हुआ।

पंक्चर ट्रक के रूप में खड़ी थी मौत
बाइक सवार तीनों युवक भिंड दबोह के रहने बाले हैं। यह गौरव की बाइक से किसी काम के सिलसिले में दतिया आए थे। इसके बाद ग्वालियर पहुंचे। यहां से घर में फोन कर सूचना दी कि वह भिंड के लिए निकल रहे हैं। पर उनको नहीं पता था कि रास्ते में एक पंक्चर ट्रक मौत बनकर खड़ा है। हाइवे पर जहां ट्रक खड़ा था वहां रोशनी नहीं थी, यही कारण है कि बाइक सवारों को जब तक ट्रक नजर आया वह उससे भिड़ चुके थे।

ट्रक, चालक फरार
मामले में महाराजपुरा थाना पुलिस का कहना है कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हैं। लापरवाही से सड़क पर पंचर ट्रक छोड़ने वाले चालक की तलाश की जा रही है, ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!