भोपाल। सोने व चांदी के दाम बीते दो महीने से तेजी से बढ़ रहे हैं। दो सितंबर को 24 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 73 हजार 95 रुपये थे, जो एक नवंबर को आठ हजार रुपये से अधिक बढ़कर 81 हजार रुपये हो गए। वहीं 85 हजार 500 रुपये प्रति किलो बिकने वाली चांदी 11 हजार रुपये बढ़कर एक नवंबर को 98 हजार रुपये पहुंच गई है।
सोने-चांदी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। सोने-चांदी के ऊंचे भाव पर वायदा बाजार मुनाफा वसूली के चलते सोने-चांदी के दाम बढ़ रहे रहे। वायदा बाजार में अक्टूबर माह सौदों के निपटारे की वजह से नवंबर में मामूली कमी भी देखने को मिल रही है।
भोपाल सराफा एसोसिएशन के महामंत्री नवनीत कुमार अग्रवाल ने बताया कि सोने-चांदी के दाम बढ़ने से 12 नवंबर देवउठनी ग्यारस से शुरू होने वाले विवाह के मुहूर्त में सराफा का कारोबार 15 प्रतिशत तक प्रभावित रहेगा।
दीपावली के बाद अब विवाह के मुहूर्तों की तैयारी
धनतेरस व दीपावली पर शहर के चौक, न्यू मार्केट, संत हिरदाराम नगर सहित सभी छोटे-बड़े सराफा बाजारों में धन की वर्षा हुई। अब व्यवसायियों ने 12 नवंबर देव उठनी ग्यारस से शुरू हो रहे विवाह के मुहूर्तों की तैयारी शुरू कर दी है। सोने-चांदी के दाम अधिक होने से सराफा कारोबारी दुल्हन के लिए हल्के आभूषण बनवाने के लिए कारीगरों को ऑर्डर दे रहे हैं।