Friday, April 18, 2025

दुष्कर्म के आरोपित को लेकर लौट रही पुलिस की गाड़ी पलटी, SI की मौत, 2 आरक्षक घायल

बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मेढुका गांव में कुत्ते को बचाने के प्रयास में पुलिसकर्मियों की स्कॉर्पियो पलट गई। इस हादसे में कोरबा जिले के पाली थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मृत्यु हो गई, जबकि एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।

56 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर विलायत हुसैन एक केस के सिलसिले में अपनी टीम के साथ उत्तर प्रदेश के कानपुर गए थे। टीम में दो जवान और दो ड्राइवर भी शामिल थे। काम पूरा करने के बाद वे पाली लौट रहे थे, जब वेंकटनगर से आगे मेढुका के पास स्कॉर्पियो के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में एसआई विलायत हुसैन और आरक्षक शैलेंद्र तंवर को गंभीर चोटें आईं। एसआई ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल आरक्षक को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया।

पुलिस टीम एक केस के आरोपी की तलाश में यूपी गई थी, जिसके कारण लंबी दूरी तय करने के लिए दो ड्राइवरों को साथ लिया गया था। हादसे के समय ड्राइवर गोपी नागवंशी वाहन चला रहा था, जबकि दूसरा ड्राइवर वरमु चौहान पीछे बैठा था। हादसे में आरक्षक नारायण कश्यप और दोनों ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसे की सूचना पर पाली थाने के जवान भी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंच गए।

दूसरे ड्राइवर वरमु ने बताया कि स्कॉर्पियो चार बार पलटते हुए सड़क से 50 मीटर दूर जा गिरी, जिसमें एसआई के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना एसआई और आरक्षक के परिजनों को दे दी गई है, जिसमें आरक्षक के परिजन बिलासपुर पहुंच गए हैं, जबकि एसआई के परिजन गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!