23.7 C
Bhopal
Sunday, January 12, 2025

बारातियों से भरी बस पलटी, इतने लोग घायल

Must read

कटनी । कुठला थाना क्षेत्र के लमतरा के पास कन्हवारा रोड पर कैमोर से मुस्लिम समाज की बारात लेकर कतंगी जा रही बस पलट गई। दुर्घटना में दो दर्जन यात्रियों को चोट आई। गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

मुस्लिम समाज की बारात लेकर रविवार की रात को आई थी
बुनियाद ट्रेवल्स की एक बस क्रमांक एम पी 20 जेडएल 7773 कटंगी से कैमोर मुस्लिम समाज की बारात लेकर रविवार की रात को आई थी। निकाह के बाद बस बारात लेकर लौट रही थी।

रास्ते में ड्राइवर और क्लीनर में हुई बहस
रास्ते में ड्राइवर और क्लीनर के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसकी वजह से ड्राइवर का ध्यान भटका और बस के अनियंत्रित हो जाने की वजह से लगभग चार बजे लमतरा के पास मुख्य मार्ग पलट गई।

थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे ने बताया गश्त के दौरान सुबह चार बजे यह सूचना मिली कि लमतरा ब्रिज से कन्हवारा ग्राम की तरफ जाने वाली रोड पर एक बस पलट गई है।घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक चौबे टीम के उप निरीक्षक केके सिंह, आरक्षक हर्षुल मिश्रा, आरक्षक पुष्पेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे। बस के घायलों को बाहर निकालते हुए उनको पुलिस वाहन व एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

दूल्हा-दुल्हन दोनों ही अलग वाहन में थे 
क्रेन की मदद से बस को सड़क से अलग कराया। दूल्हा-दुल्हन दोनों ही अलग वाहन में थे और वे सुरक्षित हैं जबकि अन्य बारातियों को चोटें आई।

30 लोगों को चोट आई
बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे जिसमें से करीब 30 लोगों को चोट आई हैं। जिसमें से 5-6 लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों में 22 महिलाएं और 1 पांच साल का बच्चा शामिल है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!