छत्तीसगढ़। कोंडागांव जिले में नेशनल हाईवे 30 पर एक बड़ा हादसा हुआ। सिंगनपुर इलाके में दो ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद लोगों को लगा कि दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई होगी, लेकिन सौभाग्यवश दोनों ड्राइवरों को सुरक्षित बचा लिया गया।
बताया जा रहा है कि जब ट्रकों में आमने सामने से भिड़ंत हुई, उस समय दोनों ट्रक आपस में पिचक गए। इस बीच दोनों ट्रक के ड्राइवर भी ट्रकों में ही फंस गए। फायरब्रिगेड और क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर्स को बाहर निकाला गया। चालकों को बाहर निकालने में लगभग डेढ़ घंटे का वक्त लगा
इस दुर्घटना में ड्राइवर्स बुरी तरह घायल हो गए हैं। करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रक चालकों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद गंभीर हालात में 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों ड्राइवर को केशकाल हॉस्पिटल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल एक ड्राइवर को कांकेर अस्पताल रेफर किया गया। इसके अलावा एक ड्राइवर सुरक्षित है, ऐसा बताया जा रहा है।