मौसम विभाग ने कोल्डवेव-तेज ठंड सहित बारिश पर जारी किया अलर्ट

भोपाल। नवंबर के दूसरे हफ्ते में मध्य प्रदेश के मौसम में दो अलग-अलग परिदृश्य देखने को मिल रहे हैं। पचमढ़ी को छोड़कर अधिकांश जिलों में दिन में हल्की गर्मी और रात में सर्दी महसूस हो रही है, वहीं कुछ स्थानों पर कोहरा और धुंध भी देखने को मिल रही है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के कारण अगले 3-4 दिनों में प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव होगा, जिससे तापमान में गिरावट और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल इंदौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर-चंबल संभाग में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। जब तक ये हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा में नहीं बदलतीं, तब तक प्रदेश में ठंड का असर नहीं होगा। मंगलवार को पचमढ़ी में तापमान सबसे कम और खजुराहो में दिन का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, नवंबर के आखिरी सप्ताह में ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना है।

दिसंबर में कड़ाके की ठंड, कोहरा और शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार, ठंड में धीरे-धीरे वृद्धि होगी, लेकिन दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। इन दो महीनों में 20 से 22 दिन तक कोल्ड वेव और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। दिसंबर की शुरुआत में पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री तक गिरने की संभावना है।

दिसंबर में सागर संभाग के जिलों जैसे निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा संभाग के मउगंज, सीधी और सिंगरौली, जबलपुर संभाग के मंडला और डिंडोरी, इंदौर संभाग के झाबुआ, इंदौर और धार के उत्तरी हिस्से तथा पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। खासकर निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडोरी, झाबुआ, धार, उज्जैन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़ और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ेगी।

पिछले 24 घंटों का मौसम
छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन का तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा। पचमढ़ी में रात का तापमान 10.6 डिग्री और खजुराहो में दिन का तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में तापमान में कमी आई और रात में हल्का कोहरा रहा। मंगलवार को भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पारा 30 डिग्री, गुना में 33 डिग्री, ग्वालियर में 32.8 डिग्री, उज्जैन में 32 डिग्री और दमोह में 32.5 डिग्री था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!