इंदौर। लसूडिया मोरी क्षेत्र में देर रात श्याम कूलर के गोदाम में भीषण आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया। आग में अंदर सो रहा कर्मचारी जिंदा जल गया। हादसे में पास की मोटर वाइंडिंग और लोडिंग गाड़ी की वर्कशॉप भी चपेट में आ गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
रात में 2 बजे हुई घटना
फायर ब्रिगेड के अनुसार, घटना रात 2 बजे के करीब हुई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी मानी जा रही है। गोदाम में प्लास्टिक कूलर, घास और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली। अंदर सो रहे कर्मचारी राजू, जो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुरा का निवासी था और दो साल से यहां काम कर रहा था, घने धुएं और आग के कारण बाहर नहीं निकल सका। पुलिस ने राजू का जला हुआ शव बरामद किया।
सुबह तक बुझी आग
आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पास की कृष्णा मोटर वाइंडिंग और एक लोडिंग गाड़ी की वर्कशॉप भी जलकर खाक हो गई। आग पर पूरी तरह काबू पाने में सुबह के 5 बज गए। इस हादसे में हुई जान-माल की हानि से क्षेत्र में शोक का माहौल है।