मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के राठौर कॉलोनी में सोमवार-रविवार रात करीब 12:30 बजे एक मकान में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 4 महिलाओं की मौत हो गई और 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
हादसे का स्थान
यह विस्फोट टंच रोड पर स्थित मुंशी राठौर के मकान में हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसके पास स्थित 4 अन्य मकान भी पूरी तरह से ढह गए। प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
पीड़ितों का बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाके के बाद मलबे में दिखाई दे रहे सरियों को देखकर मकान के मालिक वासुदेव राठौर ने दावा किया कि यह विस्फोट बारूद के कारण हुआ था। उन्होंने बताया कि मलबे में बारूद के स्पष्ट निशान देखे गए हैं।
इस हादसे में वासुदेव के बेटे सूरज और उनकी पत्नी पूजा की भी मौत हो चुकी है। घटना ने इलाके में तहलका मचाया है, और वासुदेव का दावा जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। पुलिस और प्रशासन इस दावे की भी जांच कर रहे हैं।