छतरपुर। बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा सोमवार उत्तर प्रदेश झांसी स्थित देवरी गांव पहुंची। धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए बालीवुड एक्टर संजय दत्त व रेसलर द ग्रेट खली पहुंचे। संजय दत्त 30 मिनट तक सड़क पर बैठकर धीरेंद्र शास्त्री से पदयात्रा को लेकर चर्चा की और चाय की चुस्की लीं। पदयात्रा भदरवारा होते हुए मऊरानीपुर पहुंची। यहां पर ग्रामोदय में रात्रि विश्राम है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पदयात्रा को लेकर मिल रही धमकियों पर कहा-ये सब प्रायोजित तरीके से चल रहा है। जो लोग देश में वैमनस्यता चाहते हैं वो ऐसा कर रहे हैं। अगर हम ऐसे लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। सनातन हिंदू एकता के लिए हम निकले हैं। सबको एकजुट करके रहेंगे।
संभल में सर्वे टीम पर हुए हमले के मामले में कहा कि जो सत्य हो उसे निकल कर आना चाहिए। इसी प्रकार के उपद्रवों से देश को बचाने के लिए ऐसी यात्राओं की आवश्यकता है। यहां बुलडोजर से फूल बरसा कर पदयात्रा का स्वागत किया गया। यहां द ग्रेट खली ने यात्रा में शामिल साधु को चोटी पकड़कर एक हाथ से उठा लिया। 9 दिन की यात्रा के बाद 29 तारीख को ओरछा धाम में समाप्त होगी।
गुरुजी के लिए कहीं भी खड़ा रहूंगा: संजय दत्त
सनातन हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने पहुंचे एक्टर संजय दत्त करीब 2 किलोमीटर तक ध्वज लेकर पैदल चले। पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर उन्होंने कहा-गुरुजी जो काम कर रहे हैं, यह बहुत ही बड़ा काम है। इनके लिए मैं कहीं भी खड़ा हो सकता हूं और खड़ा रहूंगा। यात्रा के जरिए बहुत बड़ा मैसेज दिया जा रहा है।
गुरुजी के लिए कहीं भी खड़ा रहूंगा: संजय दत्त
सनातन हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने पहुंचे एक्टर संजय दत्त करीब 2 किलोमीटर तक ध्वज लेकर पैदल चले। पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर उन्होंने कहा-गुरुजी जो काम कर रहे हैं, यह बहुत ही बड़ा काम है। इनके लिए मैं कहीं भी खड़ा हो सकता हूं और खड़ा रहूंगा। यात्रा के जरिए बहुत बड़ा मैसेज दिया जा रहा है।