इंदौर। तेजाजी नगर बायपास पर मंगलवार अलसुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ग्वालियर के दो युवकों की जान चली गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों युवक पार्टी के बाद लौट रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, घटना ओ स्टार सिटी के पास हुई, जहां तेज रफ्तार हुंडई वेरना कार (MP09WF9951) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में अमन उपाध्याय और अवधेश पाठक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठे परमीत घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमन ग्वालियर के शिंपी कॉलोनी में रहते थे, जबकि अवधेश का घर नागदेवता मंदिर के पास था।
गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई
बताया जाता है कि तीनों युवक विजय नगर इलाके के एक होटल में ठहरे हुए थे और रात के समय किशनगंज इलाके की भगवती होटल में खाना खाने गए थे। इसके बाद, अलसुबह जब वे लौट रहे थे, तो यह हादसा हुआ। इस दौरान अमन कार चला रहे थे, जबकि अवधेश आगे की सीट पर बैठे थे और परमीत पीछे की सीट पर थे। सुबह करीब साढ़े पांच बजे, जब वे रुद्राक्ष नर्सरी और रालामंडल बायपास के पास पहुंचे, तो उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में मामा अवधेश पाठक और उनके दोस्त अमन की जान चली गई, जबकि परमीत घायल हो गए।
पुलिस ने जब्त की गाड़ियां
हादसे के दौरान, अमन के भांजे गौरव उपाध्याय, जो दूसरी कार (क्रेटा) चला रहे थे, उनकी गाड़ी भी खेत में पलट गई। गौरव और उनके साथ बैठे युवक को मामूली चोटें आईं। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों गाड़ियां आपस में रेस लगा रही थीं, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। गौरव और उनके साथी ने दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर देखा कि अमन और अवधेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त क्रेटा कार को भी जब्त कर लिया है।