मुरैना: आमतौर पर बोरवेल में बच्चों के गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें बचाया जाता है, लेकिन मुरैना में पुलिस बल एक स्वान के बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। यह बच्चा बुधवार शाम को बोरवेल में गिरा था और तब से उसे बचाने की कोशिशें जारी हैं।
घटनाक्रम के अनुसार, बुधवार शाम को शहर के पुलिस लाइन 16 बीघा क्षेत्र में एक श्वान का बच्चा बोरवेल में गिर गया। यह बच्चा बोरवेल के पाइप के पास मिट्टी धंसने से खाली जगह में गिरा था। पहले स्थानीय लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद रात नौ बजे नगर निगम के कर्मचारी लोडर मशीन लेकर पहुंचे और खुदाई का काम शुरू किया। श्वान का बच्चा करीब 30 से 40 फीट गहरे बोरवेल में फंसा था। हालांकि, रात होते-होते बच्चे की आवाज़ आना बंद हो गई, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा।
गुरुवार सुबह जब बोरवेल से फिर से श्वान के बच्चे की आवाज़ आई, तो पुलिस लाइन के आरआई के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया। इस ऑपरेशन में पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारी लगातार खुदाई कर रहे हैं ताकि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
मौके पर मौजूद लोग रेस्क्यू ऑपरेशन को देख रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि बच्चा सुरक्षित बाहर निकल सकेगा। यह अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन होने के कारण पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि सब कुछ सही रहा, तो श्वान के बच्चे को जल्द ही सकुशल बचा लिया जाएगा।