16.6 C
Bhopal
Thursday, December 5, 2024

आधार अपडेट की डेडलाइन 14 दिसंबर तक, वरना रुक सकते हैं ये काम

Must read

इंदौर। यदि आपने अपने आधार कार्ड की डिटेल्स को 10 साल से अपडेट नहीं कराया है, तो यह काम पहली फुर्सत में कर लें। यदि नहीं किया, तो फीस लगेगी, साथ ही कई तरह की परेशानियां भी सामने आ सकती हैं।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ने भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी किया है। इस कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी रहती है।

हर 10 साल में अपडेट करना जरूरी
यदि आपको नाम, फोटो, पता सहित अन्य जानकारी को अपडेट करना है, तो ऐसा किसी भी समय किया जा सकता है। यह काम आधार सेंटर पर जाकर या ऑनलाइन भी किया जा सकता है इससे भी जरूरी यह है कि 10 साल से अधिक पुराने कार्ड में बायोमेट्रिक डिटेल्स को अपडेट करना जरूरी होता है। यदि दस साल बाद इसे अपडेट नहीं कराते हैं तो आपके कई काम अटक सकते हैं।
वैसे तो आधार कार्ड सेंटर पर जाकर अपडेट करा सकते हैं, लेकिन यदि आप आधार कार्ड सेंटर नहीं जाना चाहते हैं, तो स्वयं भी मोबाइल या कंप्यूटर से अपडेट कर सकते हैं।

14 दिसंबर तक होगा मुफ्त में अपडेट
14 दिसंबर तक आधार कार्ड को अपडेट करने की आखिरी तारीख है। 14 दिसंबर तक आधार कार्ड मुफ्त में अपडेट होगा। इसके बाद यदि आप आधार कार्ड को अपडेट करेंगे, तो शुल्क चुकाना होगा।

आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट ऐसे करें
यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। यहां पर अपना आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको एक ओटीपी आएगा, जिसे वेबसाइट में दर्ज कर लॉगिन कर लेना है।
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी। इसके बाद अपडेट आधार कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यहां पर आपको फोटो आईडी और एड्रेस प्रूफ को अपलोड करना है। आईडी और एड्रेस प्रूफ को लेकर कई सारे दस्तावेजों का विकल्प मिलता है। किसी एक को चुनकर आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं।
यहां पर बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि किसी भी दस्तावेज की साइज 2 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
इसके बाद आपका आधार कार्ड अपडेट होने के लिए चला जाता है। साथ ही कुछ ही दिनों में यह अपडेट हो जाता है।

आधार अपडेट नहीं होने के नुकसान
आधार अपडेट नहीं होने पर कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। सबसे बड़ा नुकसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित होना है। केंद्र तथा राज्य सरकारों की कई योजनाओं का सीधा लाभ आधार से लिंक बैंक खातों में जाता है। यदि किसी कारण से आधार अपडेट नहीं हुआ, तो यह लाभ रुख सकता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!