22.9 C
Bhopal
Friday, December 6, 2024

बेटे की शादी के बाद विधायक ने उठाया ऐसा कदम, जनता ने कहा- “यहां तो…”

Must read

आगर-मालवा। स्थानीय विधायक मधु गेहलोत ने क्षेत्र के निर्धन परिवारों की 61 बेटियों का विवाह सामूहिक सम्मेलन आगर में आयोजित किया। वर-वधुओं को उपहार में गृहस्थी का सामान भेंट किया गया। वर-वधू पक्ष के मेहमान, जिले के प्रभारी मंत्री नागरसिंह चौहान और भाजपा के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। विधायक के पुत्र की शादी 3 दिसंबर को इंदौर में हुई थी। नवदंपती आगर के समारोह में शामिल होने हेलिकॉप्टर से पहुंचे। आयोजन स्थल नई कृषि उपज मंडी में 61 जोड़ों का विवाह संस्कार गायत्री पद्धति से करवाया गया।

प्रांगण के एक हिस्से में खाटूश्याम का दरबार सजाया गया था। जहां ज्योत प्रज्वलित की गई और भजन गायक तेजसिंह द्वारा बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी गई। प्रभारी मंत्री से लेकर जो भी नेता पहुंचे सभी ने वृहद आयोजन के लिए विधायक गेहलोत की प्रशंसा की। सभी ने कहा कि संपूर्ण व्यवस्था बेहतर होने के साथ-साथ जो सामान हमारी बेटी को उपहार रूप में दिया है वह हम भी नहीं दे सकते थे।

विधायक गेहलोत ने बताया कि प्रत्येक कन्या को करीब 1 लाख रुपए की सामग्री उपहार में दी गई। इसके लिए जोड़ों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क पंजीयन के रूप में नहीं लिया गया। 1 हजार कार्यकर्ताओं ने इस समारोह की व्यवस्था संभाली।

समारोह स्थल पर आने वाले वाहनों की पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस, प्रशासन एवं कृषि उपज मंडी नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!