16.2 C
Bhopal
Thursday, December 12, 2024

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के भाई देवेंद्र सिंह तोमर का फेफड़ों के संक्रमण से निधन

Must read

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर का दुखद निधन हो गया। वह लंबे समय से फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज चिरायु अस्पताल में जारी था।

देवेंद्र सिंह तोमर के निधन से परिवार में शोक की लहर है। उनके करीबी लोगों और समर्थकों में भी गम का माहौल है। ग्वालियर के सामाजिक और राजनीतिक हलकों में देवेंद्र सिंह की सादगी और व्यवहारकुशलता के लिए विशेष पहचान थी।

उनके जाने से एक अनुभवी और विनम्र व्यक्तित्व को खोने का अहसास हर किसी को हो रहा है। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने भाई के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए उन्हें एक मार्गदर्शक बताया। परिवार ने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया है।

इलाज के लिए ले जा रहे थे हैदराबाद
ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर के एस धाकड़ ने बताया कि देवेन्द्र सिंह तोमर के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण था. उनके इलाज में ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद के डॉक्टर शामिल थे. बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए उन्हें हैदराबाद के KIMS अस्पताल ले जा रहे थे।

एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि देवेंद्र सिंह तोमर के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण था. जिसके बाद उन्हें ग्वालियर के अपोलो अस्पताल से हैदराबाद ले जाने की तैयारी की गई थी. इसके लिए तत्काल ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया ताकि एम्बुलेंस को बिना किसी देरी के फूलभाग से एयरपोर्ट तक पहुँचाया जा सके वहां से उन्हें एम्बुलेंस से हैदराबाद के लिए रवाना किया गया था।

नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं देवेंद्र सिंह तोमर
देवेंद्र सिंह तोमर का राजनीतिक जीवन भी काफी सक्रिय और प्रभावशाली रहा। वे ग्वालियर नगर निगम में पार्षद और नेता प्रतिपक्ष के पद पर कार्य कर चुके थे. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के तौर पर की थी, लेकिन बाद में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

प्रद्युम्न सिंह तोमर के चुनाव अभियान और प्रबंधन की जिम्मेदारी लंबे समय तक देवेंद्र सिंह के कंधों पर थी. उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता ने परिवार और राजनीतिक क्षेत्र में उन्हें विशेष सम्मान दिलाया था.

सबसे बड़े भाई थे देवेंद्र तोमर
ग्वालियर के हजीरा निवासी देवेंद्र तोमर परिवार में सबसे बड़े भाई थे. देवेंद्र तोमर 3 भाई थे. पहले सबसे बड़े खुद देवेंद्र तोमर उनसे छोटे और वर्तमान में उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और सबसे छोटे भाई बबलू उर्फ़ सतेन्द्र सिंह तोमर हैं.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!