महाकाल मंदिर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, गर्भ गृह के बाहर बैठकर की पूजा-अर्चना

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह के बाहर बैठे एक्टर सफेद धोती के ऊपर पगड़ी और जैकेट पहने ध्यान मुद्रा में नजर आए। बता दें कि, दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024’ के सिलसिले में देशभर में जगह-जगह कॉन्सर्ट कर रहे हैं।

अभिनेता ने हाल ही में इंदौर शहर में अपना कॉन्सर्ट किया था, जिसमें उनके प्रशंसकों और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। यहां उन्होंने कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि टिकटों की कलाकारों के गोरखधंधे के लिए उन्हें दोषी ठहराया जाता है, लेकिन यह उनकी गलती नहीं है।

दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “बहुत देर से हमारे देश में मेरे खिलाफ चल रहा है कि, ‘दिलजीत की टिकट ब्लैक हो रही है’। तोह मेरा कसूर थोड़ी है टिकट ब्लैक हो रही है? है ना? अगर आप 10 रुपये का टिकट ले लो और उसको 100 रुपये का बेच दो तो कलाकार का क्या कसूर है।’’

दिलजीत ने कहा कि कालाबाजारी पुरानी बात है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई नई बात नहीं है। टिकटों की कालाबाजारी पहले से होती आ रही है। पहले सिनेमा था… बस कार्यक्रम बदल गए हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक काम करें, मुझ पर आरोप लगाएं। मीडिया वालों, मुझे जितना दोष देना है, दो। मुझे बदनामी का कोई डर नहीं है। मुझे कोई परेशानी नहीं है।’’

दलजीत के कार्यक्रमों के आयोजकों के मुताबिक ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024’ की सितंबर के शुरुआत में 2.5 लाख टिकटों की बिक्री हुई है और यह भारत में अब तक का सबसे अधिक कमाई वाला कॉन्सर्ट टूर बन गया है। हालांकि, ऐसे कई प्रशंसक थे जिन्हें शो का टिकट नहीं मिल पाया, जिसके बाद कालाबाजारी के माध्यम से ऊंची कीमतों पर टिकट की बिक्री बढ़ गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!