11.8 C
Bhopal
Saturday, December 14, 2024

CM मोहन यादव आज करेंगे सरसी आइलैंड रिसोर्ट का उद्घाटन

Must read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को शहडोल में मध्य प्रदेश पर्यटन निगम (एमपीटी) के नव निर्मित सरसी आइलैंड रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे। यह रिसॉर्ट बाणसागर डैम के बैकवॉटर पर बनाया गया है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनूठी सुविधा प्रदान करेगा।

विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनकल्याण पर्व के तहत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

छात्रवृत्ति योजना की राशि अंतरित करेंगे
मऊगंज जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत 60 लाख विद्यार्थियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 332 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे।

20 प्रकार की छात्रवृत्तियां
इस योजना में छह विभाग—स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति कल्याण, जनजातीय कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, और सामाजिक न्याय विभाग—के तहत 20 प्रकार की छात्रवृत्तियां विद्यार्थियों को प्रदान की जाती हैं।

मुख्यमंत्री की जनसभा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 10:30 बजे राज्य स्तरीय समारोह में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन व संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

अक्षयपात्र समारोह में भागीदारी
मुख्यमंत्री मऊगंज जिला मुख्यालय में आयोजित अक्षयपात्र समारोह में शामिल होंगे। वे बच्चों को पोषण किट और छात्रवृत्ति वितरित करेंगे तथा 54 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

इसमें मुख्य रूप से 5065 करोड़ रुपये लागत की सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दबाव सिंचाई परियोजना शामिल है। समारोह स्थल पर राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों और विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!