इंदौर। इंदौर लोकायुक्त ने धार जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर मोदी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आशीष चौहान, प्रबंध संचालक श्रीश्याम हॉस्पिटल, धार की शिकायत पर की गई। चौहान ने लोकायुक्त को सूचित किया कि डॉ. मोदी ने उनके हॉस्पिटल से संबंधित एक शिकायत के बाद रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की जांच के बाद, लोकायुक्त ने 13 दिसंबर 2024 को ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई और डॉ. मोदी को 25 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत की गई।
FD रिलीज करने के नाम पर एक लाख की घूस मांगने वाले तीन गिरफ्तार
भोपाल में लोकायुक्त ने नगर पालिका परिषद बाड़ी के तीन कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों ने ₹1,00,000 की रिश्वत मांगी थी। ट्रैप के दौरान उन्हें ₹40,000 नगद और ₹60,000 चेक के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच जारी है। आवेदक राजेश मिश्रा ने शिकायत की थी कि 2021 में नगर पालिका परिषद बाड़ी के श्मशान घाट निर्माण के लिए टेंडर के साथ ₹3,40,000 की FD जमा की गई थी, जिसे रिलीज करने के बदले आरोपी बद्री प्रसाद शर्मा ने ₹1,00,000 की घूस मांगी थी। मिश्रा की शिकायत के बाद लोकायुक्त विभाग ने सत्यापन किया और पाया कि आरोपी बद्री प्रसाद शर्मा के साथ अन्य दो आरोपी, शुभम जैन और जय कुमार ने मिलकर आवेदक से रिश्वत लेने के लिए दबाव डाला।